धनबाद: बरवाअड्डा स्थित भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को सात घंटे बिजली नहीं मिलने के कारण शाम में शहर के एक भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर के मुताबिक सुबह आठ बजे से अपराह्न 1.15 तक एवं शाम में 4.25 से 6.15 तक बिजली नहीं थी.
बताया कि सुबह में तो सभी जगह जलापूर्ति हो गयी. लेकिन शाम में 18 में से किसी भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. इधर ऊर्जा विभाग बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि जीटी रोड पर लगे नये पोल में तार बिछाने के कारण चार घंटे तक ऊर्जा विभाग ने शेडिंग की. जबकि बाकी के डीवीसी की ओर से शेडिंग हो रही है.
आज भी होगी दिक्कत : बरवाअड्डा के एसडीओ श्री श्रीवास्तव के अनुसार कि मंगलवार एवं बुधवार को भी जीटी रोड पर लगे नये पोल पर तार बिछाने के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. शाम में दो घंटे डीवीसी की ओर से शेडिंग भी रहेगी.
शहर में चार घंटे की शेडिंग जारी : ऊर्जा विभाग की ओर से शेडिंग नहीं करने के आग्रह का डीवीसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. डीवीसी ओर से सोमवार को भी चार घंटे तक शेडिंग की गयी. इधर डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि उत्पादन कम होने के कारण शेडिंग की जा रही है.
जब तक उत्पादन सामान्य नहीं होगा तब तक शेडिंग करनी मजबूरी है. आज 26 सौ मेगावाट ही बिजली मिली. मेजिया से अभी पांच सौ यूनिट का उत्पादन नहीं हो रहा है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 32 सौ से तीन हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है.