धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज प्रबंधन महिला सशक्तीकरण के लिए नयी पहल करने जा रहा है. कॉलेज में एक शिकायत पेटी लगायी जायेगी. इसमें छात्रएं अपनी वह भी बात लिख कर बयां कर पायेंगी, जो वह अबतक कहने में ङिाझक महसूस करती आयी हैं. छात्रओं के साथ कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं.
उसे दूर करना जरूरी होता है. परेशानी के दूर नहीं होने के कारण वह अपनी पढ़ाई में भी बेहतर नहीं कर पाती. इस पेटी में छात्रएं अपनी बात लिख कर देंगी और उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो छात्र का काउंसेलिंग भी किया जायेगा. पेटी में सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक व मानसिक परेशानी आदि से संबंधित बातें शेयर की जा सकती है.
मिलेगी मदद : आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए छात्र को तमाम प्रकार की छात्रवृत्ति की जानकारी दी जायेगी. उसे कल्याण विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया जायेगा. अभी अल्पसंख्यकों के लिए कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं भी चल रही है. इसके अलावा अंगरेजी की प्रो काकुली के नाम पर छात्रओं को मिलने वाली सहायता से भी मदद पहुंचायी जायेगी, होगी काउंसेलिंग : छात्रओं के लिए काउंसेलिंग करायी जायेगी. इसमें छात्र को उसकी परेशानी से बाहर निकालने का प्रयास होगा.जरूरत पड़ने पर उसके परिवार को भी बुला कर काउंसेलिंग कराया जायेगा.
यातायात की समस्या : घर से कॉलेज आने पर आने वाली यातायात की समस्या को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन से कॉलेज प्रबंधन बात करने की सोच रहा है. साथ ही अन्य संभावनाओं की भी तलाश की जा रही है.