कैंसर काफी जटिल होने के कारण कई जगहों पर उन्हें भटकना पड़ा. अंतत: पीएमसीएच के डॉ एके वर्णवाल के पास मरीज पहुंचे. यहां डॉ वर्णवाल ने जांच कर इसे गंभीर कैंसर बताया. शुक्रवार को ऑपरेशन की तिथि थी. ऑपरेशन सफल होने के बाद चिकित्सकों ने एक-दूसरे को बधाई दी. डॉ वर्णवाल ने बताया कि अभी तक धनबाद में ऐसा ऑपरेशन नहीं होता है.
इस कारण काफी तादाद में मरीजों को बाहर का रुख करना पड़ता है. पीएमसीएच में ऐसे मरीजों का इलाज खुद में उपलब्धि है. धनबाद में प्रदूषण के कारण ऐसी बीमारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऑपरेशन में डॉ एके वर्णवाल, डॉ अनिता कुमारी, डॉ एके चौधरी, डॉ पीएसएल दास, निश्चेतना से डॉ अरुण कुमार व अन्य स्टॉफ शामिल थे. ऑपरेशन करने में करीब दो घंटे लगे. महिला की स्थिति अभी सामान्य बताया जाती है.