19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना मामले में चालक पर केस, गया जेल

केंदुआ. केंदुआ थाना क्षेत्र के कुस्तौर तीन नंबर में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में मृतक अनिकेत कुमार सिंह (छह) के चाचा निलेश कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर केंदुआडीह पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी में चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण धक्का […]

केंदुआ. केंदुआ थाना क्षेत्र के कुस्तौर तीन नंबर में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में मृतक अनिकेत कुमार सिंह (छह) के चाचा निलेश कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर केंदुआडीह पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी में चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण धक्का मार देने से किशोर सहित एक महिला की मौत का आरोप लगाया है. लाल रंग की वैगन आर (मारुति सुजुकी) को लखी सिंह उर्फ लाली चला रहा था. तीन युवक गाड़ी में सवार थे. इस संबंध में केंदुआडीह पुलिस ने धारा 279/304ए /427 के तहत चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालक को मंगलवार को जेल भेज दिया. अन्य तीन युवक भी केंदुआडीह पुलिस की हिरासत में हंै. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना में दखिया देवी (50) की भी मौके पर मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें