10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भांगडा, डांडिया व शिव तांडव पर झूमा जीजीपीएस

21 बोक 19, 20, 21, 22, 23, 40, 41 – नृत्य प्रतियोगिता में शामिल सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों का दल- जीजीपीएस में इंटर हाउस नृत्य संवाददाता, बोकारोजीजीपीएस सेक्टर पांच में शुक्रवार को इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता हुई. दो सत्रों में चले प्रथम सत्र प्रात: कालीन में उच्च कक्षा व द्वितीय सत्र मध्याह्न बेला […]

21 बोक 19, 20, 21, 22, 23, 40, 41 – नृत्य प्रतियोगिता में शामिल सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों का दल- जीजीपीएस में इंटर हाउस नृत्य संवाददाता, बोकारोजीजीपीएस सेक्टर पांच में शुक्रवार को इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता हुई. दो सत्रों में चले प्रथम सत्र प्रात: कालीन में उच्च कक्षा व द्वितीय सत्र मध्याह्न बेला में कनीय कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों को चार हाउस पवन पानी, धरत, आकाश में बांटा गया था. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य जोश थॉमस व विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य पीएस नाग ने संयुक्त रूप से किया. दीपाली, जूही, निधि, शरबजीत, प्रिया, अदिति, संजना, निकिता, श्रेया, अनुष्का, अंजली, अंकिता, शिखा, संजना, मिनाली, लक्ष्मी, स्वर्णिम, मुस्कान, शिल्पा, अमरजीत, प्रतिभा ने भांगडा, शिव तांडव, डांडिया सहित एक से बढ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर पूरे जीजीपीएस को झुमाया. जूनियर वर्ग में आकाश हाउस प्रथम, पानी हाउस द्वितीय, पवन व धरत हाउस तीसरे स्थान पर रहे. जबकि सीनियर वर्ग में धरत हाउस प्रथम, आकाश हाउस द्वितीय, पवन हाउस व पानी हाउस को तीसरा स्थान मिला. निर्णायक मंडली में मनोरमा प्रसाद, दमयंती, उमा, विमल पात्रा, स्निग्धा सिन्हा, देवंती महंती शामिल थी. मौके पर डॉ पीएन पांडेय, गुरमैल सिंह, शिवा सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें