धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार में सोमवार को विवाहिता सीता देवी उर्फ ललिता देवी की लाश बरामद की गयी.
खबर मिलते ही मैके से लोग पहुंच गये. मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए सीता को गला दबा कर मार डाला है. सीता के पति शिबू सोनी की जेनरल सामान की दुकान है. बैंक मोड़ पुलिस छानबीन कर रही है. मृतका की सास को छोड़ कर बाकी घर वाले फरार हो गये हैं.
क्या है मामला
धोबाटांड़ निवासी स्व. मोती सोनी की पुत्री सीता देवी की शादी मार्च 2012 में नया बाजार निवासी शिबू सोनी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक पुत्र भी हुआ था. मृतका की बहन रानी देवी ने बताया कि चैती दुर्गा पूजा में उसकी बहन मैके आयी थी और दहेज प्रताड़ना की बात बतायी थी. रानी ने बताया कि पति शिबू सोनी, देवर मुन्ना, गोतनी व भैंसुर राज कुमार ने मिल कर गला दबाया है. सीता के गले व पैर में निशान है. लगता है कि पैर बांध कर गला दबाया गया है.