जोड़ापोखर: जोड़ापोखर पुलिस ने टेंपो चालक सुभाष राजभर हत्याकांड में गायब टेंपो (जेएच 10 ए जी 1052) बुधवार को गोविंदपुर से बरामद कर लिया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एक सप्ताह बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है.
मृतक फूसबंगला शालीमार का रहने वाला था. वह नंदलाल का टेंपो चलाता था. 12 जून को टेंपो भाड़े पर लेकर वह गोविंदपुर गया था. वहां से लौटने के बाद उसकी मौत घर में हो गयी थी. उसने मरने से पूर्व टेंपो मालिक नंदलाल को बताया था कि गोविंदपुर में वह टेंपो छोड़ आया था.
पुलिस ने गोविंदपुर से राजेश उर्फ राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. मृतक के भाई जितेंद्र राजभर के बयान पर जोड़ापोखर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इस बाबत जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद पासवान ने बताया कि 12 जून को गोविंदपुर पुलिस ने गोविंदपुर से कुछ दूरी पर टेंपो बरामद किया था. लेकिन सुबह में टेंपो गायब हो गया था. कहा कि मामले का जल्द उद्भेदन हो जायेगा.