धनबाद: सीबीआइ व रेल विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को धनबाद रेल मंडल और आसनसोल रेल मंडल में सर्च ऑपरेशन चलाया. धनबाद में रेलवे के पार्सल ऑफिस, माल गोदाम बरमसिया व डीआरएम ऑफिस स्थित कोल एरिया मैनेजर ऑफिस में छानबीन की गयी. टीम को कई महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे हैं. जब्त कागजात की छानबीन की जा रही है. इधर टीम ने आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह बुकिंग काउंटर पर तत्काल टिकट में गड़बड़ी पकड़ी है. इसी तरह धनबाद पार्सल घर में भी गड़बड़ी पायी गयी है.
कैसे हुई कार्रवाई : सीबीआइ व रेल विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि धनबाद पार्सल, कोल एरिया ऑफिस व जसीडीह बुकिंग घर में गड़बड़ी की जा रही है. दोनों एजेंसी की संयुक्त टीम धनबाद पार्सल घर पहुंची. पार्सल घर व इनवर्ड क्लॉक रूम को बंद कर छानबीन शुरू हुई. एक-एक सामान व बुकिंग रजिस्टर की छानबीन की गयी. टीम ने पाया कि एक-दो बुकिंग में गड़बड़ी है. वजन में गड़बड़ी तथा माल में मार्किग नहीं है. एजेंसी ने मामले में पार्सल सुपरवाइजर एके सिंह से घंटो पूछताछ की.
चर्चा थी कि सुपरवाइजर को टीम साथ ले गयी है, लेकिन सीबीआइ इस तरह की बात से इनकार कर रही है. टीम ने मुख्य रुप से कोल एरिया मैनेजर के ऑफिस में छानबीन की . यहां से टीम ने रैक आवंटन से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये हैं. कोल एरिया मैनेजर समेत अन्य अधिकारियों से भी टीम ने पार्सल व रैक आवंटन के संबंध में जानकारी ली है. सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या गड़बड़ियां हो रही हैं.
जसीडीह में मिली गड़बड़ी
सीबीआइ व विजिलेंस टीम जसीडीह रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर भी जांच को पहुंची. दो मामले में टिकट किसी का और बुक किसी और ने कराया है. बुकिंग क्लर्क के पास सात सौ रुपये मिले हैं, रकम का डिक्लियरेशन नहीं था. वैसे जसीडीह में कैश बुकिंग क्लर्क के पास ही रहता है.