जिला यात्री उपभोक्ता संघ की मांगधनबाद. धनबाद जिला यात्री उपभोक्ता संघ ने डीजल की कीमतों में कमी के मद्देनजर ऑटो किराया कम करने की मांग की है. संघ की ओर से इस संबंध में उपायुक्त को पत्र दिया गया है. पत्र की प्रतिलिपी एसडीएम को भी दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि विगत 18 अक्तूबर को डीजल की कीमतों में साढ़े तीन रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है. कुछ माह पहले डीजल की दरों में 50 पैसे प्रति लीटर कमी हुई थी. डीजल की कीमतों में एक रुपये बढ़तोरी होने पर ऑटो चालक एक रुपये किराया बढ़ा देते हैं. डीजल की दरों में कमी को देखते हुए ऑटो किराया कम किया जाये. परिवहन चालक खलासी संघ की नयी कमेटी : झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के बैनर तले मंगलवार को स्टील गेट में ऑटो चालक, खलासी व मालिकों की बैठक हुई. बैठक में धनबाद स्टील गेट गोविंदपुर की पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी गठित की गयी. सुनील रवानी-अध्यक्ष, अरुण कुमार व कालाचंद पाल-उपाध्यक्ष, लखपति सिंह – सचिव व किशोर कुमार रजक को सह सचिव बनाया गया है. बैठक में ऑटो चालकों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
BREAKING NEWS
डीजल का दाम घटा, ऑटो किराया भी घटे
जिला यात्री उपभोक्ता संघ की मांगधनबाद. धनबाद जिला यात्री उपभोक्ता संघ ने डीजल की कीमतों में कमी के मद्देनजर ऑटो किराया कम करने की मांग की है. संघ की ओर से इस संबंध में उपायुक्त को पत्र दिया गया है. पत्र की प्रतिलिपी एसडीएम को भी दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement