धनबाद: झारखंड विधानसभा भंग करने की मांग को ले कर 17 जून को जेल भरो आंदोलन के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को जगह-जगह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेल भरो आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि युवा मोरचा के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. जेल भरो आंदोलन के साथ-साथ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को भी सफल बनाना है.
बैठक का संचालन रिंकू सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया. बैठक में भाजयुमो के संतोष सिंह, कमलेश मिश्र, तमाल राय, अमलेश सिंह, संजय महतो, रंजीत सिंह सहित कई नेता मौजूद थे.
अल्पसंख्यक मोरचा भी तैयारी में : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक जिलाध्यक्ष मो. जावेद खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम की सफलता में जुट जाने का आह्वान किया. बैठक में शकीला खातून, मो. अनवर हयात, शकील राणा, बबलू फरीदी सहित कई मौजूद थे. बैठक में बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने का निर्णय लिया.
पूर्वी टुंडी ने लगाया जोर : भाजपा पूर्वी टुंडी मंडल की एक बैठक मंजूर मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम प्रभारी राम प्रसाद महतो ने कहा कि यहां से बड़ी संख्या में शामिल हो कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. बैठक में नीलकंठ रवानी, वासुदेव ठाकुर, सुरेश बाउरी सहित कई मौजूद थे.