धनबाद: इंजीनियरिंग या मेडिकल ही नहीं धनबाद के युवा हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं. इस बार युवाओं ने एमसीए प्रवेश परीक्षा में भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. भूली निवासी जितेंद्र कुमार को निमसेट (प्रवेश परीक्षा) में 629 रैंक मिले हैं.
उन्हें टैनसेट व बीआइटी मेसरा की प्रवेश परीक्षा में भी सफलता मिली है. बाघमारा निवासी उषा कुमारी एवं निवेदिता पॉल को वनस्थली विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है. इसी प्रकार रोहित कुमार सिन्हा, वशिष्ट कुमार व साकेत कुमार को टैनसेट (तमिलनाडु कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) में सफलता हासिल हुई है.
प्रवीण कुमार को बीआइटी मेसरा की प्रवेश परीक्षा में कामयाबी मिली है, हालांकि काउंसेलिंग अभी बाकी है. ये सभी स्टूडेंट्स आइपैक्स संस्थान के हैं. निदेशक विशाल कुमार व अनूप सिंह ने सभी सफल स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को बधाई दी है.