8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर्ट ग्लोबल ने किया कंबल वितरण

17 बोक 38-बोकारो. दीपावली के उपलक्ष्य में अमर्ट ग्लोबल की ओर से शुक्रवार को पुंदाग स्थित आनंद नगर में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण अमेरिका के अमर्ट ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ पशुपति देव व कोलकाता के केएस मुखर्जी ने किया. इसके पूर्व तीन घंटे का कीर्तन हुआ. मौके पर […]

17 बोक 38-बोकारो. दीपावली के उपलक्ष्य में अमर्ट ग्लोबल की ओर से शुक्रवार को पुंदाग स्थित आनंद नगर में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण अमेरिका के अमर्ट ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ पशुपति देव व कोलकाता के केएस मुखर्जी ने किया. इसके पूर्व तीन घंटे का कीर्तन हुआ. मौके पर आचार्य रामानंद अवधूत, आचार्य अनिर्माना नंद अवधुत, आचार्य प्रचेतानंद अवधुत, प्रभु नारायण, सुभाष महतो, मंगल किस्कू, मनोरंजन बेसरा, कांतिलाल, बंकिम महतो आदि उपस्थित थे.शेवरले सेल का नया संस्करण लांच 17 बोक 40बोकारो. जनरल मोटर्स इंडिया ने शुक्रवार को अधिकृत विक्रेता पावर मोटर्स सेक्टर-4 स्थित सिटी सेंटर बोकारो में शेवरले सेल की नयी संस्करण को लांच किया. उद्घाटन आरएम एसबीआइ बोकारो के आशुतोष कुमार ने किया. पावर मोटर्स के प्रबंध निदेशक रवींद्र कुमार ने कहा : शेवरले सेल की अपार सफलता व ग्राहक संतुष्टी के बाद कंपनी ने इसका नया संस्करण अतिरिक्त विशेषताओं के साथ लांच किया है. वाहन पेट्रोल व डीजल दोनों संस्करण में चार मॉडल व छह रंगों में उपलब्ध है. मौके पर प्रणव, दिलशाद अंसारी, नीरज राजा सिंह, दिनेश महतो, प्रदीप घोष, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ पीके पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें