धनबाद: आयकर विभाग की बिहार, झारखंड एवं प. बंगाल की टीम ने बुधवार को एक साथ जगदंबा ग्रुप के धनबाद, प बंगाल के आसनसोल, वर्धमान, कोलकाता और बिहार के हाजीपुर में कुल 14 ठिकानों पर छापामारी की. इसके साथ तीन जगहों पर सर्वे भी शुरू किया गया.
अभी तक धनबाद के लुबी सकरुलर रोड स्थित आवास से 50 लाख रुपये नकद एवं 12-14 फर्जी कंपनियों के शेयर के कागजात मिले हैं. छापामारी एवं सर्वे अभी जारी है. जगदंबा ग्रुप के कई मिल हैं जिनमें चावल एवं आटा तैयार किया जाता है और उसे बिहार, झारखंड, प. बंगाल में भेजा जाता है. कंपनी का पूरा नाम जगदंबा फ्लावर मिल है. शेष 15 पर
जगदंबा ग्रुप के आयकर विभाग के संयुक्त डायरेक्टर (रांची) अरविंद कुमार ने यहां बताया कि जगदंबा ग्रुप के मालिक कृष्ण मोहन चौधरी, उनके भाई शंभु चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, जय प्रकाश एवं चचेरे भाई अरविंद चौधरी के आवास एवं फैक्टरी में छापेमारी की गयी. इनमें धनबाद के एलसी रोड स्थित दो आवास, धैया के एक आवास एवं बरवाअड्डा की दो फैक्टरी शामिल हैं. इसके अलावा आसनसोल स्थित अपकार गार्डेन, चौरंगी कुल्टी में अंजलि फ्लावर मिल में छापामारी की गयी. कोलकाता एवं बिहार के हाजीपुर में भी छापामारी की गयी. सभी जगहों के कागजात के मिलान के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि कितने की कर वंचना की गयी.
सुबह से ही कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पटना में इस कंपनी के बारे में सूचना मिली और फिर 22 अधिकारियों की टीम बनायी गयी और आज सुबह से ही कार्रवाई शुरू हुई. इसमें बंगाल के अधिकारी भी लगे हुए हैं. फैक्टरी से कई पुरजे भी बरामद हुए हैं जिसका रजिस्टर में कहीं उल्लेख नहीं है. इसका भी मिलान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त इनलोगों ने कोलकाता में कई फर्जी कंपनी बनाकर उससे फिर अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये है. इन सब चीजों की भी जांच चल रही है. ट्रांसफर मनी लाखों में है. उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में धनबाद के डीडीआइ राजीव कुमार भी हैं.
सालाना 300 करोड़ का टर्न ओवर
संयुक्त डायरेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इस कंपनी ने वर्ष 2012- 13 में तीन सौ करोड़ रुपये का टर्न ओवर दिखाया है लेकिन प्रोफिट कम दिखाते हुए एक प्रतिशत से भी कम टैक्स जमा किया है.