जोड़ापोखर: झामुमो ने भाजपा के साथ दो-दो बार झारखंड में सरकार बनायी और स्वार्थ के लिए समर्थन वापस ले लिया. झामुमो के साथ सरकार बनाना बेवकूफी होगी.
उक्त बातें जामाडोबा नुनुकडीह स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कांग्रेस का मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान में धनबाद विधायक मन्नान मल्लिक ने कही. कहा कि झारखंड में किसी भी पार्टी पर भरोसा कर सरकार बनाना कठिन है. सदस्यता अभियान के बाद तीन माह में पार्टी काफी मजबूत बन जायेगी. मौके पर सदस्यता अभियान जिला प्रभारी डॉ उर्मिला सिन्हा भी थी.
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने की. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मो शेख अब्दुला ने किया. मौके पर जिला महामंत्री शमशेर आलम, आरिफ आलम, शमीम साह, मो नसीम, महेंद्र प्रसाद, एनुल हक, सुरेश पासवान, बबलू अंसारी, पप्पू अंसारी आदि थे.