10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास में गूंजा हर- हर महादेव

कतरास: जीएनएम हाइस्कूल मैदान कतरास बाजार में रविवार से हिमालय से पधारे डॉ दुर्गेश जी आचार्य महाराज का प्रवचन शुरू हुआ. महाराज यहां 15 जून तक प्रवचन देंगे. इससे पूर्व सुबह स्कूल मैदान से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्र निकाली गयी, जिसमें 251 कन्यायें समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. ऊपर मोड़, भगत सिंह चौक, नीचे […]

कतरास: जीएनएम हाइस्कूल मैदान कतरास बाजार में रविवार से हिमालय से पधारे डॉ दुर्गेश जी आचार्य महाराज का प्रवचन शुरू हुआ. महाराज यहां 15 जून तक प्रवचन देंगे. इससे पूर्व सुबह स्कूल मैदान से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्र निकाली गयी, जिसमें 251 कन्यायें समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए.

ऊपर मोड़, भगत सिंह चौक, नीचे मोड़, गांधी चौक, राजबाड़ी होते हुए कलशयात्र झींझीपहाड़ी स्थित कतरी नदी के तट पर पहुंची. यहां से कलशों में जल भर कर श्रद्धालु पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

यात्रा के दौरान सुसज्जित रथ पर सवार डॉ दुर्गेश जी महाराज भक्तों को आशीष दे रहे थे. हर हर महादेव व राधे-राधे की जयकार पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. वहीं भव्य पंडाल में साज-सज्जा देखते ही बन रही है.

ये थे मौजूद : कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत कथा समिति के कृष्ण कन्हैया राय, शंकर हजारी, कमलेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, भोला शंकर झा, अमर शंकर झा, शिबू हजारी, रतन वर्णवाल, राम नारायण राम, बाबूलाल खंडेलवाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें