20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पिकनिक स्पॉटों पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

सादे लिबास में तैनात रहेंगे दो सौ पुलिसकर्मी शराब पीकर वाहन चलायी तो खैर नहीं धनबाद : 31 दिसंबर और एक जनवरी को पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सादे लिबास में तैनात रहेगी. इसमें महिला कर्मी भी शामिल […]

सादे लिबास में तैनात रहेंगे दो सौ पुलिसकर्मी
शराब पीकर वाहन चलायी तो खैर नहीं
धनबाद : 31 दिसंबर और एक जनवरी को पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सादे लिबास में तैनात रहेगी.
इसमें महिला कर्मी भी शामिल हैं. हर पिकनिक स्पॉट पर करीब 200 पुलिसकर्मी के साथ मजिस्ट्रेट, सिविल दस्ता और टाइगर जवान भी मौजूद रहेंगे. मैथन, पंचेत, लिलोरी स्थान, भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क व तोपचांची झील पर विशेष तैयारी है. इसके साथ ही पुलिस बैनर लगवाकर सैलानियों को जागरूक कर रही है़ वहीं जिला भर में पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करेगी़
तेज आवाज म्यूजिक पर रहेगा कंट्रोल : एसएसपी ने बताया कि पिकनिक स्थलों पर लोग तेज आवाज में म्यूजिक बजाते हैं. इससे दूसरे लोगों को परेशानी होती है. इस बार पिकनिक स्पॉटों पर तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजने दिया जायेगा़
सुनसान स्थानों पर रहेगी पुलिस की चेकिंग : खाली स्थानों पर पुलिस की चेकिंग रहेगी. जहां युवा स्टंट आदि करते हैं ऐसे जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी ताकि उनकी सुरक्षा हो सके. वहीं मैथन और पंचेत में लोकल लाइजनिंग कर पुलिस पर्याप्त लाइव जैकेट, बोटिंग आदि का ख्याल रखेगी ताकि कोई दुर्घटना न हो.
एंटी रोमियो स्क्वायड भी रहेगा तैनात
पिकनिक स्थलों पर एंटी रोमियो स्क्वायड भी सादे लिबास में तैनात रहेगा. एसएसपी ने बताया कि अक्सर पिकनिक स्थलों पर छेड़खानी आदि की घटनाएं होती हैं. एंटी रोमियो स्क्वायड में एक महिला प्रभारी के साथ चार जवान शामिल होंगे. छेड़खानी करने वाले युवकों पर तुरंत कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें