23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…खेला खेल दिया पुड़ी-सब्जी खाकर, पते नहीं चला

कतरास : बाघमारा से इस बार कम मार्जिन से जीत दर्ज करनेवाले भाजपा विधायक ढुलू महतो अपने कार्यकर्ताओं पर बेहद खफा हैं. महज 824 वोट से विजयी होने पर वह काफी दुखी भी हैं.कार्यकर्ताओं से नाराज भी हैं. ऐसे ही एक आक्रोश का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है. वीडियो में चिटाही पहुंचे अपने समर्थकों […]

कतरास : बाघमारा से इस बार कम मार्जिन से जीत दर्ज करनेवाले भाजपा विधायक ढुलू महतो अपने कार्यकर्ताओं पर बेहद खफा हैं. महज 824 वोट से विजयी होने पर वह काफी दुखी भी हैं.कार्यकर्ताओं से नाराज भी हैं. ऐसे ही एक आक्रोश का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है. वीडियो में चिटाही पहुंचे अपने समर्थकों को फटकार करते हुए विधायक दिखायी दे रहे हैं. वीडियो में विधायक अपने समर्थकों से घिरे हुए हैं. माटीगढ़ा से कुछ समर्थक वहां पहुंचे थे.

वायरल वीडियाे में क्या है
समर्थक : सब रोड सेलवाला भी नहीं किया है भैया?
विधायक : नहीं, तुमलोग क्या कर रहा था. तुम लोग हमको दिखाने के लिए खाली हल्ला कर रहा था.
समर्थक : हमको माटीगढ़ा में इन नहीं करने दिया. ऐसा कर रहा था कि माटीगढ़ा में 25-23 आदमी रखे हुए था.
विधायक : वहां एगो.. नेता है नहीं. तुमलोग तो है सामने. इसका मतलब तुमलोगों से ज्यादा बुद्धिमान वही लोग है.तुम्हारा आदमी का वोट ले लेता है. इसका मतलब तुमसे ज्यादा भारी है, तभी न ले लिया. तुमसे ज्यादा बुद्धिमान है. शोषण होता था… वही ठीक है. शोषण से मुक्ति दिलाना हमारे लिए हानि है.
समर्थक : हमलोग यह नहीं समझे थे कि भैया इस तरह से करेगा लोग. पुड़ी-सब्जी खाकर साथ में रह कर इतना बड़ा खेल कर दिया.
विधायक : और कुछ कहना है?
समर्थक : सबकी लिस्ट है भैया, सबको बुलाइये, सामने, काना-फुसी नहीं. सबको जवाब देना होगा. कौन-कौन क्या है. हम बतायेंगे. काहे हमलोगों का माइनस गया. साथे रह कर उ सब खेला खेल दिया, पुड़ी-सब्जी खाकर, पते नहीं चला.
विधायक : राजेंद्र भाई, जो-जो बूथ में थे, वह आप ही लोग न जानियेगा. उसकी लिस्ट आपलोग बनाइयेगा, न हम बनायेंगे. ठीक है. लिस्ट बना रखिये..
फिर विधायक आगे निकल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें