धनबाद : प्रचंड गर्मी में देश की कोयला राजधानी धनबाद में बिजली संकट चरम पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार दिनों में धनबाद डिवीजन क्षेत्र में 539 बार लाइन कटी है. कभी डीवीसी की लाइन ब्रेक डाउन होने से, कभी लोकल फॉल्ट तो कभी लाइन ट्रिपिंग के कारण.
Advertisement
कोयले की नगरी में चार दिनों में 539 बार कटी बिजली
धनबाद : प्रचंड गर्मी में देश की कोयला राजधानी धनबाद में बिजली संकट चरम पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार दिनों में धनबाद डिवीजन क्षेत्र में 539 बार लाइन कटी है. कभी डीवीसी की लाइन ब्रेक डाउन होने से, कभी लोकल फॉल्ट तो कभी लाइन ट्रिपिंग के कारण. इस […]
इस दौरान हर तीन से चार घंटे के अंतराल पर फीडरों के बंद होने का सिलसिला भी चलता रहा. सोमवार की रात 10 बजे गोधर व गणेशपुर लाइन ब्रेक डाउन हो गयी. धैया, हीरापुर व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में अंधकार छा गया. देर रात 1.30 बजे लाइन चालू की गयी. इसके बाद भी बिजली संकट से राहत नहीं मिली.
मंगलवार की सुबह पांच बजे फिर से मेन लाइन बंद हो गयी. छह बजे चालू हुई. सभी सब स्टेशन फीडर ओवर लोड पर चल रहे हैं. लोड को कम करने के लिए फीडरों को अलग अलग समय पर बंद किया गया. सबसे खराब स्थिति धैया व हीरापुर सब स्टेशन की है. देर रात तक बिजली के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा.
ट्रिपिंग ने बढ़ायी समस्या
जेबीवीएनएल की इंट्रप्शन रिपोर्ट की मानें तो ट्रिपिंग के कारण अधिक संकट हुआ है. एक फीडर की समस्या दूर होती नहीं, उससे पहले दूसरे फीडर में फॉल्ट आ जाता है. बढ़े लोड को कम करने में बिजली विभाग ने क्रम से फीडरों को बंद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement