वर्ष के अंत तक छठा वेतनमान
Advertisement
चार माह में जमाडा कर्मियों को मिलेगा बकाया, नियमित वेतन का रास्ता साफ
वर्ष के अंत तक छठा वेतनमान धनबाद : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) के अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं. तीन-चार महीने के अंदर संस्थान के कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही नियमित वेतनमान के लिए बजटीय प्रावधान किया जायेगा. यह आश्वासन नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय […]
धनबाद : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) के अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं. तीन-चार महीने के अंदर संस्थान के कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही नियमित वेतनमान के लिए बजटीय प्रावधान किया जायेगा.
यह आश्वासन नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में उनसे मिलने गये जमाडाकर्मियों को दी. कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के कारण जमाडा संशोधन विधेयक बिल का नोटिफिकेशन नहीं हो पाया था. उसके नोटिफिकेशन के लिए वित्त विभाग के पास भेजा गया है, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा.
जमाडा के स्थापना मद के लिए राशि सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. इसके लिए विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट में प्रावधान किया जायेगा. तत्काल तीन माह के वेतन के लिए साढ़े नौ करोड़ राशि इसी माह दी जायेगी. जमाडा की जल दर में वृद्धि की गयी है. इसे निगम के बराबर किया गया है. जमाडा कर्मचारियों के समायोजन की दिशा में भी जल्द प्रयास किया जायेगा.
विधायक ने कहा-जमाडा की समस्या का स्थायी समाधान होगा : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जमाडा की समस्याओं का स्थायी समाधान हो रहा है. प्रधान सचिव बहुत गंभीरता से बातों को सुन रहे हैं और कार्रवाई भी कररहे हैं. अब बकाया वेतन नहीं रहेगा. साथ ही जमाडा की सूरत और सीरत दोनों बदलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement