पहले देते हैं महंगे गिफ्ट का लालच, फिर कस्टम अफसर बन करते हैं ठगी
धनबाद : साइबर अपराधियों ने अपराध का नया तरीका अख्तियार किया है. ऐसे अपराधी अब फेसबुक पर महिलाओं का स्टेटस देख उन्हें अपने चंगुल में फंसा रहे है़ं साइबर अपराधी पहले महिलाओं से दोस्ती करते हैं. सारा स्टेटस देखने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. खुद विदेश में रह कर अच्छी जॉब की बात कहते हैं, जिससे महिलाएं उनकी जाल में फंस जा रही हैं.
विदेश से महंगी गिफ्ट भेजने के नाम पर हाेती है ठगी : महिलाओं से बातचीत के बाद वह उन्हें लुभावने सपने दिखाते हैं. पहले कहते हैं वह इंडिया आ रहा है. उनके लिए बढ़िया गिफ्ट खरीदने की बात कहता है, फिर अचानक वह इंडिया नहीं आने और गिफ्ट इंडिया भेज देने की बात करता है. कहता है: गिफ्ट कस्टमवालों के पास है वहां से उसे गिफ्ट काे छुड़ा लेना होगा़ इसके बाद यहीं से शुरू हो जाता है ठगी का धंधा.