20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी डीएसपी की सूमो ने डॉक्टर समेत दो को कुचला

मॉर्निग वॉक के दौरान सुनसान सड़क पर हुआ हादसा बलियापुर : गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पांडेयडीह के पास गुरुवार की सुबह सिंदरी डीएसपी रामाशंकर सिंह की टाटा सूमो की चपेट में आ जाने से चांदसी चिकित्सक डॉ एनके मित्र (55) व उनके भतीजे अभिजीत मित्र (18) की मौत हो गयी. वे लालाडीह गांव के रहनेवाले […]

मॉर्निग वॉक के दौरान सुनसान सड़क पर हुआ हादसा

बलियापुर : गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पांडेयडीह के पास गुरुवार की सुबह सिंदरी डीएसपी रामाशंकर सिंह की टाटा सूमो की चपेट में आ जाने से चांदसी चिकित्सक डॉ एनके मित्र (55) व उनके भतीजे अभिजीत मित्र (18) की मौत हो गयी. वे लालाडीह गांव के रहनेवाले थे. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर बलियापुर चौक को चार घंटे तक जाम कर दिया.

इससे बलियापुर बाजार की सभी दुकानें बंद रही. बीडीओ प्रकाश कुमार, सिंदरी इंस्पेक्टर एसके उपाध्याय, थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मांग पर अड़े रहे. पुलिस प्रशासन की ओर से 50 हजार व बीडीओ द्वारा पारिवारिक सुरक्षा लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये देने के बाद जाम हटा लिया गया.

पुत्र भी था साथ : डॉ एनके मित्र, भतीजा अभिजीत मित्र व पुत्र अभिषेक मित्र रोज की भांति 5:30 बजे मॉर्निग वाक को निकले थे. इसी बीच पांडेयडीह टर्निग के पास गोविंदपुर की ओर से आ रही डीएसपी की सूमो संख्या जेएच 10 एके 0544 ने उन्हें कुचल दिया, जिससे डॉ मित्र व भतीजा बुरी तरह घायल हो गये. उनके पुत्र ने सूचना परिजनों को दी. घायलों को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही डॉ मित्र ने दम तोड़ दिया जबकि भतीजे की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें