कमियां दुरुस्त की जा रहीं, चुनाव के बाद होगा प्रयास
Advertisement
धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर लौटेंगी सभी ट्रेनें : जीएम
कमियां दुरुस्त की जा रहीं, चुनाव के बाद होगा प्रयास धनबाद : डीसी रेल लाइन 20 माह से ज्यादा समय तक बंद था. इसीआर के प्रयास से इस रूट पर ट्रेन परिचालन संभव हो पाया है. अभी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. अन्य ट्रेनें भी जल्द पटरी पर आयेंगी, लेकिन इसके लिए […]
धनबाद : डीसी रेल लाइन 20 माह से ज्यादा समय तक बंद था. इसीआर के प्रयास से इस रूट पर ट्रेन परिचालन संभव हो पाया है. अभी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. अन्य ट्रेनें भी जल्द पटरी पर आयेंगी, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अभी आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है.
ये बातें मंगलवार को धनबाद रेल मंडल का निरीक्षण करने पहुंचे इसीआर जीएम एलसी त्रिवेदी ने कही. उन्होंने कहा कि रूट बंद होने के कारण कई सामान चोरी हो गये हैं और कई नयी तकनीक आ गयी है. इन सभी को दुरुस्त किया जा रहा है. कई स्टेशनों में काम भी बाकी है. सब कुछ पूरा होने के बाद ही डायवर्ट रूट से चलने वाली ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी.
चुनाव के बाद ट्रेनें चलाने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान डीआरएम अनिल कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement