धनबाद: खेती-बारी का महत्वपूर्ण महीना आषाढ़ माह आधा पार हो चुका है. लेकिन अभी तक सिर्फ 105 एमएम ही बारिश हुई है. सामान्य तौर पर 205 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. विभाग के अनुसार अभी तक सिर्फ 30 फीसदी खेतों में ही धान के बिचड़े डाले जा चुके हैं.
कृषि विभाग को अब भी आशा है कि 10 जुलाई तक बारिश हुई तो स्थिति संभल सकती है. अभी केवल बूंदा-बांदी पानी हो रहा है. अच्छी खेती के लिए मूसलधार बारिश की जरूरत है.
वैकल्पिक खेती की तैयारी : जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार मांझी ने बताया कि पूरा जुलाई महीना अभी बाकी है. ऐसे में बारिश नहीं हुई तो वैकल्पिक खेती की भी व्यवस्था की जा रही है. मूंग, उड़द, अरहर, तिल की खेती के लिए बीज का आदेश दे दिया गया है. अरहर एक हजार क्विंटल, उड़द- 800 क्विंटल, मूंग 800 क्विंटल, तिल सौ क्विंटल बीज मंगवाने का आदेश दे दिये गये हैं.
पैक्सों से मिलेंगे बीज : बीज वितरण के लिए राजगंज पैक्स को नोडल पैक्स बनाया गया है. यहीं से सभी पैक्सों को बीज भेजे जाते हैं और फिर वहां से किसानों को बीज दिये जाते हैं. इस बार अभी तक 2 3 46 . 5 क्विंटल बीज मंगवाये गये हैं.