सरकार पर कारगर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
Advertisement
एरिया एक से पांच तक खत्म नहीं हो रही है माफियागिरी
सरकार पर कारगर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व कोल मंत्री से मामले की लिखित शिकायत की थी एसोसिएशन ने सांसद विजय हांसदा को भी भेजा था पत्र धनबाद : ‘माननीय कोल मंत्री पीयूष गोयल जी, क्षमा करें, बीसीसीएल के एरिया एक से पांच […]
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व कोल मंत्री से मामले की लिखित शिकायत की थी
एसोसिएशन ने सांसद विजय हांसदा को भी भेजा था पत्र
धनबाद : ‘माननीय कोल मंत्री पीयूष गोयल जी, क्षमा करें, बीसीसीएल के एरिया एक से पांच तक माफियागिरी समाप्त करने में सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है. पिछले तीन माह से कोयला लोडिंग ठप है. 22 नवंबर को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बीएन सिंह ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय, कोल मंत्रालय को पत्र लिखकर बाघमारा कोयलांचल में कोयला लोडिंग के नाम पर रंगदारी मामले की जानकारी दी थी. एसोसिएशन के आग्रह पर मैं भी 27 दिसंबर को स्वयं आपसे मिला और हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.
लेकिन सरकार की ओर से रंगदारी रोकने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.’ कोयला परामर्शदात्री समिति के सदस्य और राजमहल के सांसद विजय कुमार हांसदा ने गत सात फरवरी को कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मिल कर पुन: रंगदारी प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने आग्रह किया कि सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया जायें. रंगदारी पर रोक लगाने की पहल हो और कैशलेस भुगतान की व्यवस्था की जाये ताकि बिचौलिया प्रथा समाप्त हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement