धनबाद: बारिश का मौसम आते ही कोयलांचल में वायरस का अटैक तेज हो गया है. लोग सर्दी, खांसी, बुखार व गले की समस्या से परेशान हैं. प्रत्येक घर में कोई न कोई व्यक्ति इसकी चपेट में हैं. सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार इसका कारण फंगल इंफेक्शन है.
पीएमसीएच में उमड़ रहे मरीज : पीएमसीएच (सरायढेला) के इएनटी (कान, नाक व गला) विभाग में काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.
सोमवार को इएनटी के चिकित्सकों ने दोपहर बाद भी मरीजों को देखा. चिकित्सकों के अनुसार विभाग में करीब 150 लोग जांच कराने पहुंचे. इंफेक्शन के कारण मरीजों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है.