धनबाद: झारखंड में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है. आज सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया.
सोमवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है. इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने या सुधार करने के लिए भी दावा व आपत्ति प्राप्त करने का काम शुरू हो गया है. पुनरीक्षण अभियान 30 जून तक चलेगा. मतदाता अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पास के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, पीडीएस डीलर से भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही फॉर्म भरने के बाद बीएलओ के अलावा सेविका के पास भी जमा कर सकते हैं. मतदाता ऑनलाइन भी फॉर्म डाउनलोड कर भर सकते हैं. साथ ही फॉर्म को ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं.
चलेगा विशेष अभियान : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को ले कर 21, 22, 28 एवं 29 जून को विशेष अभियान चलेगा. वरीय अधिकारियों को क्षेत्र में भेजा जायेगा. कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव हुआ है. जिन मतदाताओं का नाम छूटा हुआ है, वह अपना नाम जुड़वा लें. साथ ही अगर कोई मतदाता अपना बूथ बदलवाना चाहते हैं तो वह भी फॉर्म आठ ए भर सकते हैं. 15 जुलाई तक सभी दावों का निष्पादन होगा. 31 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. प्रेस वार्ता में एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास, डीडीसी सीके मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी भी मौजूद थे.
हेल्पलाइन नंबर से ले जानकारी : उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले कर एक हेल्प लाइन नंबर 0326-2312424 जारी किया गया है. इस नंबर पर फोन कर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में है कि नहीं पता लगा सकते हैं. साथ ही अपने क्षेत्र के बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर भी पता लगा सकते हैं. बीएलओ की ओर से मतदाता परची का वितरण भी किया जायेगा.
नया इपिक कार्ड बनवा सकते हैं
डीसी ने बताया कि अगर किसी मतदाता को मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) नहीं मिला है तो वह भी हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर कोई मतदाता नया इपिक बनवाना चाहते हैं तो वह 25 रुपये में नया कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना फोटो, बूथ व सीरियल नंबर बताना होगा. अगर कोई घर बैठे यह सब काम चाहते हैं तो वैसे मतदाता फेसिलेटर का सहयोग ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 50 रुपये देने होंगे.