19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से सरस मेला, लगेंगे 23 राज्यों के 216 स्टॉल

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में 28 सितंबर से सात अक्तूबर तक आजीविका सरस मेला लगेगा. यह ऐतिहासिक होगा. इसमें सखी मंडल के सदस्यों द्वारा उत्पादित ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि सरस मेला ग्रामीण महिला स्वयं सहायता […]

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में 28 सितंबर से सात अक्तूबर तक आजीविका सरस मेला लगेगा. यह ऐतिहासिक होगा. इसमें सखी मंडल के सदस्यों द्वारा उत्पादित ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि सरस मेला ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) का एक प्लेटफॉर्म है.
यहां देश भर से महिला सह ग्रामीण कारीगर अपने उत्पादों के विपणन और बिक्री के लिए भाग लेंगे. उपायुक्त ने बताया कि मेले में देश भर से करीब 400 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित शिल्प, हस्तशिल्प, हाथ से बने कपड़े, रेशम, हैंडलूम, शहद, मसाले, अचार, बड़ी आदि उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. मेले में राजस्थान, पंजाब, मणिपुर, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आेड़िशा, केरल सहित 23 राज्यों के 216 स्टॉल लगेंगे. नाबार्ड एवं विभिन्न बैंक भी अपने-अपने स्टॉल लगायेंगे.
10 रुपये में मेले में प्रवेश : उपायुक्त ने बताया कि आम लोग 10 रुपये के टिकट खरीद कर मेले में प्रवेश पा सकते हैं. मेले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी. आजीविका सरस मेला के लिए 13 समितियां गठित की गयीं हैं.
ये थे मौजूद : संवाददाता सम्मेलन में उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे, जिला योजना पदाधिकारी सीवी तिवारी, जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बाद में उपायुक्त ने गोल्फ ग्राउंड में बन रहे स्टॉलों का निरीक्षण भी किया आैर वहीं बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
गौवंश को सड़कों पर छोड़ा तो कार्रवाई
सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं (गौवंश) को जब्त कर उन्हें गोशाला के सुपुर्द किया जायेगा. साथ ही पशु मालिकों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर घूमने वाले गौवंश की वाहनों की चपेट में आने से मृत्यु हो जाती है. गौवंश मालिक अपने गौवंश की सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं.
उन्हें अपने गौवंश को अपने घरों में सुरक्षित रखना चाहिए, न कि सड़कों पर चरने के लिए छोड़ना चाहिए. उन्होंने गौवंश मालिकों को इसका ध्यान रखते हुए अपने-अपने गौवंश को सुरक्षित रखने की अपील की है.
15 से प्रज्ञा केंद्र में भी बनेंगे गोल्डेन कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 15 अक्तूबर से जिले के प्रज्ञा केंद्रों में भी गोल्डेन कार्ड बनने लगेंगे. उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में पीएमसीएच में गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें या जिनके परिवार को चिकित्सा सुविधा की अत्यंत आवश्यकता है, वही अभी गोल्डेन कार्ड बनाये. अन्य लोग 15 अक्तूबर के बाद प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना गोल्डेन कार्ड बना सकते हैं. इस योजना का लाभ बिना गोल्डेन कार्ड के नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें