10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला नगर के गार्डेन को कलात्मक रूप दें : सीएमडी

धनबाद: बीसीसीएल में पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केएनटीए परिसर कोयला नगर में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता के लिए बीसीसीएल पर्यावरण विभाग उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. कोयला नगर केएनटीए परिसर में पर्यावरण विभाग की ओर से विगत तीन […]

धनबाद: बीसीसीएल में पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केएनटीए परिसर कोयला नगर में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता के लिए बीसीसीएल पर्यावरण विभाग उल्लेखनीय कार्य कर रहा है.

कोयला नगर केएनटीए परिसर में पर्यावरण विभाग की ओर से विगत तीन वर्षो में जो तीन खंडों में गार्डेन तैयार किया गया है उसे प्राकृतिक रूप में विकसित कर कलात्मक स्वरूप प्रदान किया जाए, ताकि आस-पास के लोग उसकी कलात्मकता एवं सुंदरता को देखने अवश्य आयें. स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए ताकि बच्चों के मन में शुरू से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता आये.

निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा ने कहा कि बीसीसीएल के इकोरेस्टोरेशन के कार्य को पूरे भारत में सराहा जा रहा है और बहुत जल्द ही यह विश्व स्तर में भी अपनी पहचान बनाने में सफल होगा. निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार कहा कि पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा के लिए बीसीसीएल प्रबंधन हर समय तत्पर रहता है.

निदेशक(कार्मिक) बीके पंडा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जो हमने शपथ ली है उसे हम अपने जीवन में उतारें. कम से कम एक पौधा परिवार के सभी सदस्य अपने घर के आस-पास लगायें. मुख्य सतर्कता पदाधिकारी पीके सिन्हा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हमने जो शपथ ली है उसको अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें. उन्होंने जल संरक्षण के लिए भी लोगों से आह्वान किया. कार्यक्रम में स्वागत विभागाध्यक्ष पर्यावरण ईवी आर राजू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में कोयला भवन के अधिकारी व कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें