धनबाद: झारखंड विधान सभा की उपक्रम समिति ने गुरुवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी विभागों से प्रतिवेदन मांगा गया तथा उन्हें आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया. समिति के सभापति टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो हैं. बाद में श्री महतो ने पत्रकारों को बताया कि जो प्रतिवेदन दिया गया है, उसे सरकार को सौंपा जायेगा.
मुनीडीह में धनबाद – बोकारो को जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर बन रहे पुल के नौ पिलर तैयार हैं. उसके बनने में देर हो रही है तो री टेंडर करके उसे बनाने का काम जल्द पूरा करें. इसके अलावा निरसा का बरबेंदिया पुल भी अधूरा पड़ा है, उसे भी जल्द पूरा करें. दोनों ही काम विशेष प्रमंडल करा रहा है. श्री महतो ने बताया कि ऊर्जा विभाग को कहा गया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत जो भी गांव छूटे हुए हैं, वहां तुरंत विद्युतीकरण का काम पूरा करें.
आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया गया कि प्रखंडवार राशन कार्ड का वितरण शीघ्र करें . नगर निगम को कहा गया कि शहर में जहां – तहां गंदगी फैली हुई है, आने वाले बरसात को देखते हुए हरेक जगह की सफाई करवायें, अन्यथा बरसात में महामारी फैलेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कहा गया कि जेएनएनयूआरएम के तहत शहरी जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द सरजमीन पर उतारें. श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लाभुकों के बीच मशीन आदि के वितरण में तेजी लायें. बैठक में डीडीसी चंद्र किशोर मंडल, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, ऊर्जा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, विशेष प्रमंडल, आपूर्ति विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.