Advertisement
इकोफ्रेंडली माइनिंग का परिवेश बनाएं, जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का स्लोगन होना चाहिए
धनबाद : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वैज्ञानिकों से पर्यावरण के अनुकूल खनन का माहौल बनाने का आह्वान किया है, ताकि राष्ट्र की जरूरतें भी पूरी हो और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे. शुक्रवार को सिंफर में तकनीकी प्रगति और उभरती खनन विधियों पर आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने कहा […]
धनबाद : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वैज्ञानिकों से पर्यावरण के अनुकूल खनन का माहौल बनाने का आह्वान किया है, ताकि राष्ट्र की जरूरतें भी पूरी हो और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे. शुक्रवार को सिंफर में तकनीकी प्रगति और उभरती खनन विधियों पर आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत वैज्ञानिकों के सहयोग से तरक्की कर रहा है.
वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और उनके ज्ञान से भारत ने विश्व में अपना परचम लहराया है. जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का स्लोगन होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए खनन उद्योगों की अहम भूमिका है. लेकिन, इससे जनमानस और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति संजीदा होना भी जरूरी है. खनन की आधुनिक तकनीक को अपना कर इसे पर्यावरण अनुकूल बनाना होगा. भारतीय वैज्ञानिक इसके प्रति गंभीर हैं. आनेवाले समय में केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) इस क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभायेगा.
उन्होंने कहा कि धनबाद में आइआइटी आइएसएम, बीआइटी सिंदरी और बीसीसीएल जैसी कंपनियां हैं और इस वजह से सिंफर जैसे शीर्ष वैज्ञानिक संस्थान को यहां स्थापित किया गया है. सिंफर और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स धनबाद चैप्टर की ओर से आयोजित सेमिनार पर्यावरण अनुकूल खनन तकनीक विकसित करने का रोड मैप तैयार करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement