22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी गोली घुटने में लग कर हुई आर-पार

धनबाद : झावियुमो जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की कार पर दो से पांच फुट की दूरी से गोली चलायी गयी थी. एक गोली कार में सुराख करते हुए आगे की सीट पर बैठे रंजीत की बांयी ओर से कमर में लगी और पेट की आंतों को क्षतिग्रस्त करते हुए पेट में फंस गयी. वहीं दूसरी गोली […]

धनबाद : झावियुमो जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की कार पर दो से पांच फुट की दूरी से गोली चलायी गयी थी. एक गोली कार में सुराख करते हुए आगे की सीट पर बैठे रंजीत की बांयी ओर से कमर में लगी और पेट की आंतों को क्षतिग्रस्त करते हुए पेट में फंस गयी. वहीं दूसरी गोली बांये घुटने के ऊपर लगी. यह गोली टांग को भेदते हुए दूसरी तरफ से बाहर निकल गयी. आंतों के क्षतिग्रस्त होने और अत्यधिक रक्तस्राव से मौत हो गयी. यह खुलासा पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने किया है. पोस्टमार्टम कोर्ट के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में मेडिकल बोर्ड ने किया. मेडिकल बोर्ड में मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, सर्जरी से डॉ डीके गिंदौरिया, मेडिसिन से डॉ एसएस साहा, पैथोलॉजी से डॉ गणेश कुमार, एनाटॉमी से डॉ एम प्रसाद, एफएमटी से डॉ विनित पी तिग्गा शामिल थे.

उन्नत हथियार का इस्तेमाल : रंजीत के पेट से जो बुलेट निकला उसकी लंबाई 1.5 सेंटीमीटर व गोलाई 3.4 सेंटीमीटर है. यह बुलेट उच्च क्वालिटी की है. अनुमान है कि हत्या में काफी उन्नत हथियार का इस्तेमाल किया गया है.
इमरजेंसी में फफक पड़े समर्थक व परिजन : पूर्वाह्न 10.30 बजे के आसपास इमरजेंसी में सरायढेला पुलिस ने कहा कि पंचनामा तैयार किया जायेगा. इमरजेंसी में समर्थकों के हुजूम के आगे पुलिस प्रशासन पस्त था. काफी देर के बाद किसी तरह पुलिस ने पंचनामा तैयार किया. इसके बाद एबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान कई समर्थक रोते रहे, हर कोई घटना की निंदा कर रहा था. शव रखने के बाद काफी संख्या में समर्थक रात भर मर्चरी के पास ही जमे रहे. स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान भी लगाये गये थे.
समर्थकों की मांग पर मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
अपराह्न एक बजे मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम शुरू हुआ. तीन बजे तक पोस्टमार्टम चला. इससे पहले गोंदूडीह ओपी पुलिस सुबह 9.30 बजे पोस्टमार्टम के लिए पहुंच गयी. लेकिन समर्थकों ने मेडिकल बोर्ड की मांग की. दोपहर 12 बजे डीसी का आदेश आया. एक घंटे में मेडिकल बोर्ड गठित करके अपराह्न एक बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गया. इधर, सैकड़ों की संख्या में पार्टी के लोग व शुभचिंतक जमे रहे. हर कोई घटना को दुखद बता रहा था. जेवीएम जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा सहित कई मौजूद थे.
मेयर सहित कई पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कांग्रेस नेता संतोष सिंह सहित कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, निगम से शव वाहन लाया गया. समर्थकों ने शव वाहन को फूल माला से सजा दिया. सरायढेला, गोंदूडीह व केंदुआडीह की पुलिस भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी. हंगामा नहीं हो इसके लिए पुलिस बल भी मौजूद था. पोस्टमार्टम के बाद अपराह्न चार बजे शव लेकर समर्थक काफिले के साथ झरिया की ओर रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें