धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की यहां होने वाली पहली बैठक को ले कर पूरे शहर को भगवा मय करने की अपील की है. रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22-23 जून को यहां प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों पर चर्चा हुई.
सांसद ने कहा कि धनबाद ने हमेशा अच्छे मेजबान की भूमिका निभायी है. इस बार शहर की ऐसी साज-सज्जा हो कि जनता भी वर्षो तक याद रखे. सभी नेता, कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक धनबाद में होना गौरव की बात है.
बैठक में राज सिन्हा, अजय त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार, दामोदर सिंह चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, रवि सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, अरुण राय, मानस प्रसून्न, राम प्रसाद महतो, नितिन भट्ट, अमरजीत कुमार, अल्पना देवी, मोतीलाल मुमरू, प्रदीप अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद थे.
आज आयेंगे संगठन महामंत्री : भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह तीन जून को धनबाद आयेंगे. जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा के अनुसार श्री सिंह कल प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए प्रस्तावित स्थानों का मुआयना करेंगे. कल ही स्थल तय होगा. संभावना है कि यह बैठक अग्रवाल धर्मशाला, झरिया में हो.