धनबाद: बैंक मोड़ शास्त्री नगर में जयंत कुमार राठौर के घर शनिवार को चोरी हो गयी. चोर डेढ़ लाख के सोना के जेवर, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान ले गये.
जयंत बीसीसीएलकर्मी हैं और इन दिनों अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में हैदराबाद गये हुए हैं. उनके पुत्र नितेश, जो कि किसी निजी बैंक में मुलाजिम हैं, सरायढेला थाना क्षेत्र में रहते हैं.
घटना की सूचना मिलने पर वह आये. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने इत्मीनान से चुन-चुन कर कीमती सामान बटोरे. उन्होंने फ्रिज से मिठाई निकाल कर खायी. बैंक मोड़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.