Advertisement
अनुकंपा नियोजन पर लगी रोक हटी
धनबाद : वेज बोर्ड-दो के समय से कोलकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर मिलने वाले नियोजन पर लगी रोक को कोल इंडिया प्रबंधन ने हटा लिया है. कोल इंडिया के कार्मिक विभाग की ओर से बीसीसीएल सहित सभी सहायक कंपनियों को जारी अधिसूचना के मुताबिक आश्रित नियोजन की तिथि को बढ़ा कर 31 […]
धनबाद : वेज बोर्ड-दो के समय से कोलकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर मिलने वाले नियोजन पर लगी रोक को कोल इंडिया प्रबंधन ने हटा लिया है. कोल इंडिया के कार्मिक विभाग की ओर से बीसीसीएल सहित सभी सहायक कंपनियों को जारी अधिसूचना के मुताबिक आश्रित नियोजन की तिथि को बढ़ा कर 31 अक्तूबर तक कर दिया गया है.
चार जून से नियोजन पर लगी थी रोक : बताते हैं कि कोल इंडिया के निर्देश के आलोक में बीसीसीएल में गत चार जून से अनुकंपा के आधार पर आश्रित को मिलने वाले नियोजन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी. वर्तमान में डेथ केस, मेडिकल अनफिट सहित आश्रित के नियोजन संबंधी सभी फाइल को पेंडिंग में डाल दिया गया है.
हालांकि पिछले दिनों कोल इंडिया चेयरमैन एके झा ने यह स्पष्ट कर दिया था कि कोयला कर्मियों के आश्रितों के नियोजन को फिलहाल बंद नहीं किया गया है. 10वें वेतन समझौते के तहत आश्रितों के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक किसी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा.
नियोजन के 350 मामले लंबित :
बीसीसीएल मुख्यालय में करीब नियोजन के 350 मामले लंबित हैं, जबकि एरिया स्तर पर करीब एक हजार मामले लंबित है. इनमें डेथ केस, मेडिकल अनफिट सहित अन्य मामले शामिल हैं. अब अनुकंपा नियोजन पर लगी रोक हटने से बीसीसीएल के सैकड़ों आश्रित लाभान्वित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement