Advertisement
60 करोड़ के सीबीएम प्रोजेक्ट को बोर्ड की मंजूरी
धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में हुई. बैठक में कंपनी का रेवेन्यू बजट पास किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 42 हजार का मैनपावर बजट पास किया गया. साथ ही, ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के साथ लेखा-जोखा […]
धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में हुई. बैठक में कंपनी का रेवेन्यू बजट पास किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 42 हजार का मैनपावर बजट पास किया गया. साथ ही, ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के साथ लेखा-जोखा पास किया गया. वहीं मुनीडीह से सीबीएम (कोल बेड मिथेन) दोहन के लिए 60 करोड़ के सीबीएम प्रोजेक्ट को बोर्ड ने अपनी मंजूरी दी है. सीएमपीडीआइ को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) नियुक्त किया गया है, जिसे जल्द ही सारी तकनीकी प्रक्रिया को पूर्ण कर टेंडर निकालने का जिम्मा सौंपा गया है.
शिमलाबहाल व राजापुर का माइनिंग प्लान : बीसीसीएल बोर्ड ने बस्ताकोला एरिया की शिमला बहाल व राजापुर कोलियरी के माइनिंग प्लान को मंजूरी दी, जबकि सीवी एरिया के बेगुनिया कोलियरी के क्लोजर प्लान को भी मंजूरी दी. साथ ही इजे एरिया के 13 करोड़ के एक प्रोजेक्ट सहित मधुबन वाशरी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 12 करोड़ की ट्रांसपोर्टिंग को मंजूरी दी गयी. बोर्ड मीटिंग में निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजन व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा, स्वतंत्र निदेशक हरि सिंह यादव, विष्णु प्रसाद दास, डॉ के देवी शंकरराव आदि उपस्थित थी, जबकि कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव एनके सुधांशु, कोल इंडिया डीटी विनय दयाल व अशोक कुमार लोमास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बोर्ड मीटिंग में उपस्थित थे.
42.2 मिलियन टन उत्पादन तो 1017 करोड़ होगा लाभ : बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 42.2 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर 1017 करोड़ लाभ कमाना है. इसको लेकर बोर्ड मीटिंग में सदस्यों ने कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ क्वालिटी डिस्पैच पर भी चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement