Advertisement
धनसार में गाना बजाने को ले दो समुदाय में तनाव
धनसार : पुराना स्टेशन में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से नारा लगाने व गीत बजाने पर दो समुदाय के बीच तनाव हो गया. धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि पुराना स्टेशन के पास बजरंग दल की ओर से सड़क किनारे विश्व […]
धनसार : पुराना स्टेशन में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से नारा लगाने व गीत बजाने पर दो समुदाय के बीच तनाव हो गया. धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि पुराना स्टेशन के पास बजरंग दल की ओर से सड़क किनारे विश्व हिंदू परिषद का बोर्ड बनाया गया है.
इसे लेकर उत्साह में समर्थक गाना और नारा बजा रहे थे. मंगलवार दोपहर को वहां दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक नारे की बात कहते हुए इसका विरोध कर दिया. विवाद बढ़ गया तो गाना बंद कर दिया गया. इसके बाद शाम को दूसरे समुदाय के सांगठनिक पदाधिकारी व अन्य लोग फिर वहां जुट गये.
इसके बाद वहां विहिप और बजरंग दल ने भी गाना बजाना शुरू कर दिया. दोनों ओर से विवाद बढ़ने लगा. देखते ही देखते दोनों ओर से काफी संख्या में लोग जुट गये. तनातनी होने लगी.नारे लगने लगे. स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. तभी सूचना पाकर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement