Advertisement
बैंक मोड़ की जमीन व फ्लैट सबसे महंगे
धनबाद : एक अगस्त से जमीन की कीमत महंगी हो जायेगी. शहरी क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत जमीन महंगी होगी. फ्लैट की कीमत में दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इस वर्ष वार्ड स्तर पर जमीन का मूल्यांकन होगा. यह काम अंतिम चरण में है. 15 जुलाई के बाद मूल्यांकन रिपोर्ट मुख्यालय रांची भेजी जायेगी. […]
धनबाद : एक अगस्त से जमीन की कीमत महंगी हो जायेगी. शहरी क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत जमीन महंगी होगी. फ्लैट की कीमत में दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इस वर्ष वार्ड स्तर पर जमीन का मूल्यांकन होगा. यह काम अंतिम चरण में है. 15 जुलाई के बाद मूल्यांकन रिपोर्ट मुख्यालय रांची भेजी जायेगी. एक अगस्त से जमीन की नयी कीमत लागू होगी. फिलवक्त शहरी क्षेत्र में बैंक मोड़ की जमीन की कीमत सबसे अधिक है. यहां कॉमर्शियल (मेन रोड) की सरकारी जमीन की कीमत 19 लाख 13 हजार 287 रुपया प्रति डिसमिल है. इस वर्ष इसमें लगभग बीस प्रतिशत की वृद्धि होगी.
मूल्यांकन पर एक नजर
धनबाद मौजा: बैंक मोड़ की कॉमर्शियल जमीन, जो मेन रोड में है, उसकी वर्तमान कीमत 19,13,287 रुपये है. एक अगस्त से इसकी नयी दर 22,95,944.4 रुपये प्रति डिसमिल होगी. जबकि बैंक मोड़ मेन रोड की अपार्टमेंट की वर्तमान कीमत 3825 प्रति वर्गफुट है, एक अगस्त से नयी दर 4207 रु प्रति वर्गफुट होगी.
हीरापुर मौजा : हीरापुर क्षेत्र में मेन रोड की कॉमर्शियल जमीन की वर्तमान कीमत 14 लाख 64 हजार 509 रु प्रति डिसमिल है. एक अगस्त से इसकी कीमत 17 लाख 56 हजार प्रति डिसमिल होगी. मेन रोड की अपार्टमेंट की वर्तमान कीमत 3825 प्रति वर्गफुट है. एक अगस्त से नयी दर 4207 रु प्रति वर्गफुट होगी.
नोट : एक डिसमिल में 436 वर्ग फुट होता है. रजिस्ट्री विभाग में जमीन की रजिस्ट्री डिसमिल के आधार पर होती है. जबकि संरचना(फ्लैट) की रजिस्ट्री वर्ग फुट के आधार पर होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement