Advertisement
पुलिस ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी में की औचक जांच
धनबाद : रांची के निर्मल हृदय में बच्चा बेचने का मामला प्रकाश में आने के बाद राज्य भर में मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था में छापामारी शुरू हो गयी है. शनिवार को धनबाद थाना प्रभारी अशोक सिंह व सीडब्ल्यूसी की टीम ने मेमको (बरवाअड्डा) स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी में औचक जांच की. संस्था की इंचार्ज निरमा […]
धनबाद : रांची के निर्मल हृदय में बच्चा बेचने का मामला प्रकाश में आने के बाद राज्य भर में मिशनरीज ऑफ चैरिटी संस्था में छापामारी शुरू हो गयी है. शनिवार को धनबाद थाना प्रभारी अशोक सिंह व सीडब्ल्यूसी की टीम ने मेमको (बरवाअड्डा) स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी में औचक जांच की. संस्था की इंचार्ज निरमा रुज से पूछताछ की गयी और वहां की पंजी का अवलोकन किया गया.
पुलिस ने वहां पर रह रहे लोगों से भी घंटों पूछताछ की और कर्मचारियों से कई तरह की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि उसे किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है. नहीं है नवजात बच्चा : धनबाद थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि आज जांच करने के लिए गये थे. इंचार्ज से कई तरह की जानकारी ली गयी.
इंचार्ज निरमा ने बताया कि इस संस्था में 21 बच्चे हैं जो शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. इनमें दो बच्चे केवल शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. इनके अलावा यहां 35 महिला व 35 पुरुष विकलांग भी रहते हैं. सभी को अलग-अलग वार्ड में रखा जाता है. इन सभी के देखभाल व इलाज की पूरी व्यवस्था है. यहां एक भी नवजात बच्चा नहीं है. पुलिस ने संस्थान के रजिस्टर को देखा और वहां पर आने जाने वालों की लिस्ट जांच की. पुलिस ने वहां तैनात स्टाफ, रहने वाले लोग, बच्चे सभी से एक-एक कर पूछताछ की. लेकिन प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement