Advertisement
छिटपुट घटनाओं को छोड़ वार्ड नंबर 31 का उप चुनाव शांतिपूर्ण
धनबाद : छिटपुट घटनाओं को छोड़ वार्ड 31 का उप चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सभी 22 बूथों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार थी, लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, मतदान केंद्रों में वोटरों की संख्या घटती गयी. हालांकि अपराह्न साढ़े तीन बजे के […]
धनबाद : छिटपुट घटनाओं को छोड़ वार्ड 31 का उप चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सभी 22 बूथों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार थी, लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, मतदान केंद्रों में वोटरों की संख्या घटती गयी. हालांकि अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद बूथों में फिर से लंबी कतार लग गयी और शाम पांच बजे तक वोटिंग चली.
इस दौरान शिवमंदिर प्रावि गांधीनगर बूथ की इवीएम मशीन खराब होने से वोटरों को लंबे समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा. सभी बूथों पर पुलिस की मुस्तैदी के कारण किसी की नहीं चली. हालांकि पहचान पत्र को लेकर एक-दो बूथों में बकझक की घटना भी घटी है.
शंभु धर्मशाला में हंगामा, प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप : शंभु धर्मशाला पुराना बाजार के बूथ संख्या 14,15 व 16 में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस को लाठी चलानी पड़ी. प्रत्याशी सुमन सिंह जब मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेने शंभु धर्मशाला बूथ पहुंची तो तैनात पुलिस बल ने उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया. इस पर सुमन सिंह ने कड़ा एतराज जताया. साथ ही नियमों का भी हवाला देने लगी.
इसी बीच प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार की ओर से पुलिस जवानों को नास्ता का पैकेट और पानी दिये जाने लगा. इस पर सुमन सिंह ने कड़ा विरोध किया. उनके विरोध के कारण केंद्र पर भीड़ बढ़ने लगी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी. भगदड़ में एक महिला बीएलओ को भी लाठी लग गयी. इस दौरान थोड़ी देर तक वोटिंग प्रभावित रहा.
वोट दे दिया आगे अल्ला जाने…:
विकलांग करेशा खातून (68) वोटिंग करने अग्रसेन भवन पहुंची. विकलांगता को देखते हुए महिला पुलिस उसे मतदान केंद्र ले गयी और मतदान कराया. पूछने पर करेशा खातून ने कहा कि वोटिंग मेरा अधिकार है. वैसे प्रत्याशी को वोटिंग करने आयी है जिससे विकास की उम्मीद की जा सकती है. आगे अल्ला जाने.
देर रात इवीएम स्ट्रांग रूम में सील
धनबाद. चिनप एवं धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 31 एवं 40 में हुए मतदान के बाद रात 10 बजे के करीब सभी इवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर स्थित माइनिंग इंस्टीट्यूट में शाम छह बजे से मतदान कर्मियों का दल पहुंचने लगा. यहां इवीएम सहित मतदान सामग्री जमा लेने के लिए छह काउंटर बनाये गये थे.
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे सहित कई वरीय अधिकारी वहां मौजूद थे. रात दस बजे के करीब चुनाव प्रेक्षक सह राज्य के संस्कृति निदेशक अशोक कुमार सिंह, चिनप अध्यक्ष पद के निर्वाची पदाधिकारी एसपी झा, उपाध्यक्ष के आरओ सत्येंद्र कुमार सहित वार्ड पार्षदों के आरओ की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील किया गया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जिला सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement