धनबाद: निजी बीएड कॉलेजों की परीक्षा को लेकर विशेष रूप से आमंत्रित परीक्षा पर्षद की बैठक विभावि हजारीबाग में सोमवार को नहीं हो सकी. हालांकि बैठक के लिए परीक्षा पर्षद के लगभग तमाम सदस्य पहुंच चुके थे, लेकिन कुलपति व प्रतिकुलपति के अभाव में बैठक रद्द कर दी गयी.
कुल सचिव डॉ एसपी सिन्हा ने बताया कि चूंकि यह फैसला नीतिगत है, जो बिना कुलपति या प्रतिकुलपति के संभव नहीं. कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्त हो चुकी है. ऐसे में उनके योगदान के देने के बाद ही उक्त निर्णय होगा.
क्या है मामला : विषय वार निर्धारित सीट से अधिक पर नामांकन लेने के मामले में विभावि ने अपने तमाम निजी बीएड कॉलेजों की परीक्षा पर रोक लगा दी है. इस मामले में हाइकोर्ट ने भी पिछले दिनों एक आदेश में विभावि को अंभीभूत कॉलेजों के साथ ही निजी बीएड कॉलेजों की भी परीक्षा लेने का भी आदेश दिया था. कोर्ट के उक्त आदेश को विभावि ने ऊपरी कोर्ट में चुनौती दी है. मामले में निजी बीएड कॉलेजों की परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रख कर सोमवार को परीक्षा पर्षद परीक्षा पर निर्णय लेना था. विदित कि इस मामले में अंगीभूत कॉलेजों की थ्योरी परीक्षा हो चुकी है. अब उनकी प्रायोगिक परीक्षा हो रही है. परीक्षा दे चुके बीएड छात्रों का सत्र ही पूरा एक साल लेट है, ऊपर से निजी बीएड कॉलेजों की परीक्षा में और लेट उनके परीक्षार्थियों के भविष्य पर संकट का संकेत है.