धनबाद: एक माह चार दिन बाद मंगलवार को निबंधन कार्यालय में रौनक लौटी. आज से मैनुअल एवं ऑनलाइन निबंधन होने लगा. इस दौरान भीड़ रही. लेकिन लिंक फेल होने के कारण शाम पौने पांच बजे के बाद ही काम शुरू हुआ.
बावजूद इसके 22 दस्तावेज का निबंधन हुआ. मालूम हो कि कल ही शाम को ऑन लाइन के साथ मैनुअल निबंधन भी करने का आदेश आया. डीड राइटर से लेकर आम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इधर जैसे ही लोगों को इसका पता चला वे निबंधन कार्यालय खुलते ही वहां पहुंच गये. उन लोगों ने औपचारिकता भी पूरी कर ली लेकिन लिंक फेल होने के कारण शाम में काम शुरू हुआ. इस बीच कल निबंधन कराने की बात कह कर लौट गये. एक जोड़ा भी शादी का निबंधन कराने आया था. वह भी वापस लौट गया. शाम में देर तक निबंधन का काम होता रहा.
अप्रैल में मात्र दस निबंधन : वर्ष 2013 के अप्रैल माह में धनबाद में 1180 दस्तावेज का निबंधन हुआ था. तीन करोड़, 63 लाख, पांच हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं इस साल अप्रैल माह में ऑनलाइन निबंधन के आदेश के कारण धनबाद में केवल 10 दस्तावेज का निबंधन हो पाया. कुल राजस्व तीन लाख,36 हजार, 777 रुपये की ही वसूली हुई.