धनबाद. ननद का इलाज कराने धनबाद आयी उसकी भाभी प्रेमी संग फरार हो गयी. इस संबंध में महिला के ससुर गिरिडीह निवासी मो. अब्दुल आलम ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत की है. मो़ आलम ने बताया कि पिछले वर्ष अक्तूबर में उसने अपने बेटे की शादी कोडरमा की लड़की अफसरी खातून से करायी थी. शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में थी. गत एक फरवरी को उनकी बेटी (12 वर्ष) का पैर खेलते वक्त टूट गया था. गिरिडीह में प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. उसे बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पापुलर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बच्ची के साथ उसकी भाभी अफसरी खातून भी आयी थी.
उस दिन से वह लगातार बच्ची के साथ नर्सिंग होम में रह रही थी. सात फरवरी को वह अचानक नर्सिंग होम से फरार हो गयी. सीसीटीवी जांच में पता चला कि वह खुद नर्सिंग होम से बाहर जा रही है. उसके पिता के अनुसार उसका प्रेम संबंध उसी के घर के पास का रहने वाले युवक रवींद्र रविदास से था. सात फरवरी से वह भी अपने घर में नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.