20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में पद्मावत का प्रसारण शुरू

सिटी एसपी, एसडीएम, डीएसपी ने लिया आइनॉक्स की सुरक्षा का जायजा हर स्थिति से निपटने की तैयारी धनबाद : राजपूत विचार मंच और श्रीराम सेना के विरोध के बावजूद ओजोन गैलेरिया स्थित आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में बुधवार की शाम छह बजे से चार शो में (थ्री डी) फिल्म पद्मावत का प्रसारण शुरू हुआ. प्रशासन की तरफ […]

सिटी एसपी, एसडीएम, डीएसपी ने लिया आइनॉक्स की सुरक्षा का जायजा

हर स्थिति से निपटने की तैयारी
धनबाद : राजपूत विचार मंच और श्रीराम सेना के विरोध के बावजूद ओजोन गैलेरिया स्थित आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में बुधवार की शाम छह बजे से चार शो में (थ्री डी) फिल्म पद्मावत का प्रसारण शुरू हुआ. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. किसी तरह के हंगामे की सूचना नहीं है. शाम से ही ऑजोन गैलेरिया के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक पुलिस बल की तैनाती थी. किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन वाहन, एंटी राइट वाहन भ्रमणशील थे. इसके पहले सिटी एसपी पीयूष पांडेय, एसडीएम अनन्य मित्तल, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा ने आइनॉक्स प्रबंधन के साथ दिन में सुरक्षा को लेकर बैठक की. एसडीएम व प्रशिक्षु आइएएस जीतेंद्र दुड्डी ने घंटों मॉल व आइनॉक्स का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. शाम के छह बजे से शुरू शो के बाद अंतिम शो 10 बज कर 25 मिनट पर शुरू हुआ.
आधा दर्जन दंडाधिकारी की तैनाती : धनबाद के बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव, सीओ प्रकाश कुमार समेत आधा दर्जन अफसरों को बतौर दंडाधिकारी आइनॉक्स में तैनात किया गया था. सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी के साथ तीन एएसआइ व दर्जनों लाठी व सशस्त्र जवान सुरक्षा में तैनात थे. सड़कों पर भी संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही थी. मेटल डिटेक्टर से जांच किये बिना किसी के प्रवेश की सख्त मनाही थी.
ज्ञापन देकर फिल्म नहीं चलाने की मांग की थी : राजपूत विचार मंच व श्रीराम सेना के सदस्यों ने दोपहर बाद आइनॉक्स पहुंच कर प्रबंधक को स्मार पत्र दिया. स्मार पत्र में पद्मावत का प्रसारण नहीं करने की मांग की गयी. फिल्म को संस्कृति व समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया. प्रबंधक ने कहा कि वह प्रसारण नहीं रोक सकते. मंच का स्मार पत्र वह ऊपर की ऑथोरिटी को भेज देंगे. प्रतिनिधिमंडल में राजपूत विचार मंच के अरुण सिंह समेत कई लोग पहुंचे थे.
बाइक पार्किंग व ठेले वालों को हटाया गया
सुरक्षा के मद्देनजर ओजोन गैलेरिया के मुख्य द्वार के पास से पार्किंग अस्थायी रूप से हटा दी गयी है. मॉल के नीचे व सोनेटेल गार्डेंन में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. दोनों पाार्किंग में पुलिस बल की तैनाती है. मॉल के सामने सड़क से पार फुटपाथ पर से चाट- चाउमिन समेत अन्य ठेले वालों को तत्काल हटा दिया गया है. बैरिकेडिंग की गयी है. प्रशासन हर तरह से तैयार नजर आ रहा है.
रे टॉकिज में पोस्टर फाड़ा
मंच व सेना के सदस्य रे टॉकिज भी पहुंचे और प्रोपराइटर नीतेश शाहाबादी से मिल कर फिल्म का प्रसारण नहीं करने की मांग की. स्मार पत्र दिया. युवकों ने रे टॉकिज के बाहर पद्मावत का पोस्टर फाड़ दिया. शाहाबादी ने कहा कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए वह शुक्रवार को पद्मावत फिल्म का प्रसारण नहीं करेंगे. बाद में स्थिति देखते हुए निर्णय लेंगे.
आइनॉक्स में बोले दर्शक मनोरंजन से भरी है फिल्म, विवादास्पद सीन नहीं
फिल्म में किसी तरह का विवादास्पद दृश्य नहीं है. फिल्म देखी जा सकती है. फिल्म में मनोरंजन है और सभी लोगों को इसे देखना चाहिए, इसमें राजपूतों की शान दिखायी गयी है न कि किसी तरह का विवाद.
डॉ राजीव
फिल्म अच्छी है, सभी कलाकारों ने अच्छा रोल किया है. सभी के साथ फिल्म देखी जा सकती है. फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो विवाद का कारण बन सकता है. बेमतलब का विवाद खड़ा किया जा रहा है.
डॉ बिन्नी
पिछले कई महीने से इस फिल्म की चर्चा थी और पूरा माहौल गरमा गया था. लेकिन फिल्म अच्छी है और सभी इस फिल्म को देख सकते हैं. पूरी फिल्म विवाद से बहुत दूर है.
वकार अहमद
फिल्म में किसी तरह का विवादास्पद सीन नहीं है और फिल्म सभी के साथ मिल कर देख सकते हैं. बिना कारण ही लोग फिल्म को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं. एक सभी को जरूर फिल्म देखनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें