19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी छात्रों ने बनायी कोल क्रशिंग मशीन

स्टार्ट अप पर जोर के साथ तीन दिवसीय कांसेटो 2018 संपन्न धनबाद : स्टार्ट अप इंडिया को बढ़ावा देने के आह्वान के साथ आइआइटी (आइएसएम) में आयोजित तीन दिवसीय कांसेटो-2018 रविवार को संपन्न हुआ. कांसेटो के अंतिम दिन स्टार्ट अप इंडिया पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के […]

स्टार्ट अप पर जोर के साथ तीन दिवसीय कांसेटो 2018 संपन्न
धनबाद : स्टार्ट अप इंडिया को बढ़ावा देने के आह्वान के साथ आइआइटी (आइएसएम) में आयोजित तीन दिवसीय कांसेटो-2018 रविवार को संपन्न हुआ. कांसेटो के अंतिम दिन स्टार्ट अप इंडिया पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के जरिये देश से बेरोजगारी खत्म की जा सकती है. सरकार का पूरा फोकस भी इस पर है. युवा वर्ग खासकर टेक्नोक्रेट्स इसके तहत स्वरोजगार कर सकते हैं. आज आइआइटी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने कोल क्रशिंग के लिए बनाया गया मॉडल पेश किया. इसमें बताया गया कि कैसे कम लागत में मशीन तैयार कर यहां के कोलियरी से निकलने वाले कोयला एवं पत्थरों को टुकड़ा कर दूसरी इंडस्ट्री में भेजा जा सकता है.
इस कार्यक्रम में कुल 26 इवेंट हुए. सभी इवेंट के विजयी टीमों को आज पुरस्कृत किया गया. नाइट राइडर के देवाशीष मोदक, रजत बुधानिया, टी अली, शशांक सिंह, टीम क्रशर के सुमित चौधरी, रवि शंकर, राकेश मीणा, रवि गुप्ता, टीम वीनर के आदित्य पांडेय, शुभम कुमार, अक्षत गुप्ता, अमित सिंह, टीम ड्यवेलर्स के आकाश कुमार, कनिष्क, जय कर्मा को पुरस्कृत किया गया. पेपर प्रजेंटेशन में पार्थ हेतमसरिया व जाह्नवी शर्मा को प्रथम, देवव्रत मोहंती एवं गौतम बतरा को द्वितीय तथा एस खान व विवेक सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कांसेटो में कुल 80 संस्थानों के लगभग एक हजार छात्र शामिल हुए. ओवर ऑल विजेता आइआइटी (आइएसएम) को घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें