20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात थानों की पुलिस करती रही पीछा, पुतला दहन कर निकल गये टाइगर फोर्स समर्थक

सुदामडीह : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व टाइगर फोर्स के समर्थकों ने शुक्रवार की शाम कांड्रा-झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर डीवीसी मोड़ के पास उपायुक्त ए दाेड्डे व सेल प्रबंधन का पुतला फूंका. समर्थकों ने नारेबाजी कर प्रशासन को पुनः आंदोलन की चेतावनी दी. कहा कि उपायुक्त के इशारे पर सेल प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे […]

सुदामडीह : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व टाइगर फोर्स के समर्थकों ने शुक्रवार की शाम कांड्रा-झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर डीवीसी मोड़ के पास उपायुक्त ए दाेड्डे व सेल प्रबंधन का पुतला फूंका. समर्थकों ने नारेबाजी कर प्रशासन को पुनः आंदोलन की चेतावनी दी. कहा कि उपायुक्त के इशारे पर सेल प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के साथ दमनात्मक रवैया अपनाया. एटक व टाइगर फोर्स इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

प्रशासन व सेल प्रबंधन के विरुद्ध उनकी लड़ाई जारी रहेगी. पुतला दहन के दौरान पुलिस व आंदोलनकारी नेताओं के बीच चूहा-बिल्ली का खेल दो घंटे तक चलता रहा. नेताओं ने उपायुक्त व सेल प्रबंधन का पुतला बनाकर डीवीसी मोड की मुसाबनी कॉलोनी में रखा हुआ था. पुतला जलाने से रोकने के लिए पुलिस का भारी बंदोबस्त की गयी थी. पाथरडीह, भौंरा, जोड़ापोखर, तिसरा, गोशाला, झरिया व सुदामडीह पुलिस पुतला जलाने वाले टाइगर फोर्स समर्थकों का पीछा करती रही. अंतत: डीवीसी मोड़ पर टाइगर फोर्स व एटक समर्थकों ने पुतला फूंका और चलते बने. इन्हें आधा दर्जन थानाें की पुलिस खोजती रही.

समर्थकों का कहना था कि पुतला दहन की लिखित सूचना दे दी गयी थी. पुतला दहन में मुकेश महतो, महेश महतो, महादेव महतो, चुन्नू देव सिंह, भवानी राम, जीतन मंडल, राजू मंडल, अजीत महतो, योगेंद्र राय, लाल मोहन सिंह, सुंदर दास आदि शामिल थे. इधर, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व एटक के शाखा उपाध्यक्ष मुकेश महतो ने सेल चासनाला टासरा महाप्रबंधक, उपायुक्त धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को एक पत्र प्रेषित कर सात दिनों के अंदर पुनः अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

एटक के शाखा सचिव को भेजा जेल
चासनाला डीप माइंस स्थित मजदूर चौक के पास डेको आउटसोर्सिंग में बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर आहूत चक्का जाम आंदोलन के दौरान गुरुवार हुई पुलिसिया कार्रवाई में पकड़े गये एटक के शाखा सचिव संजू महतो को पाथरडीह पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जिला प्रशासन द्वारा जाम हटाने के क्रम में आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था. संजू महतो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने आंदोलनकारियों के विरुद्ध कांड संख्या 38/17 पर भादंवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 353 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें संजू महतो समेत 150 अन्य समर्थकों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने व उपद्रव फैलाने, सरकारी संपत्ति की क्षतिपूर्ति का मामला दर्ज किया गया है.

प्रशासन के सहयोग से प्रबंधन कर रहा अत्याचार : धर्मजीत
सिंदरी. चासनाला में मजदूरों पर लाठी चार्ज की निंदा टाइगर फोर्स ने की है. फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने रोहराबांध स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन पर जिला प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज करना कुकृत्य है. प्रेस वार्ता में समीर बाउरी, टिंकू महतो, गोवर्धन मंडल, शिवप्रसाद पांडेय, कैलाश महतो, राजेश महतो, सुभाष सिंह, इंद्रमोहन सिंह, आकाश महतो, टिंकू दास, रोहित महतो, सनातन मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें