भौंरा. बीसीसीएल के डीटी एनके त्रिपाठी गुरुवार को पूर्वी झरिया क्षेत्र पहुंचे. क्षेत्रीय कार्यालय भौंरा उत्तरी व दक्षिण कोलियरी थ्री पिट आउटसोर्सिंग, एएसपी में अधिकारियों के साथ घंटों वार्ता की और नक्शा का अवलोकन किया. ओसीपी का भी निरीक्षण किया. यहां जमा कोयला डीजीएमएस के दिशा-निर्देश व सुरक्षा के साथ बैंच बनाकर निकालने का आदेश अधिकारियों को दिया. लूज ओबी रहने के कारण सेल के रोपवे पोल को सुरक्षित कर कोयला निकालने की बात कही. श्री त्रिपाठी ने कहा कि इतने अधिक माइनिंग मैन रहने के बावजूद भी इसे चलाने को कोई गंभीर नहीं है. यह बहुत ही दुख की बात है.
कोई भी काम बिना प्लानिंग के नहीं करें. कोयला निकालने के लिए बैंच व रास्ते का सही उपयोग करें. जवाबदेही सुनिश्चित करें, तो क्षेत्र के घाटों को पाटा जा सकता है. सुदामडीह चिप हाउस के पास भू-धंसान स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को फटकार लगायी. पूछा कि जब कंपनी का आवास इस जगह खाली हो गया है तो इन्हें सजा कर क्यों रखा गया है.
इसे तोड़ा क्यों नहीं गया. तुरंत तोड़ा जाये. भू-धंसान क्षेत्र में 6.6 केवीए का बिजली पोल देखकर गुस्से में आ गये. कहा कि क्षेत्र में भू-धंसान की घटना हो रही है. इतने अधिक पावर का बिजली पोल क्यों नहीं हटाया गया. अगर बिजली पोल धंसा तो इसकी चपेट में आने से कई जानें जा सकती हैं. उन्होंने पोल हटाने का निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा इलाका खतरनाक है. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें. हर काम तरीके से करें, ताकि जानमाल का नुकसान नहीं हो. कहा कि जल्द से जल्द कब्जा वाले आवासों को खाली करवा कर भू-धंसान क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अन्यत्र भेजा जाये. डीटी के साथ इजे एरिया जीएम एके प्रसाद, एके सिंह, पी चौधरी, सत्येंद्र कुमार, दिनेश सिन्हा, एसबी वर्णवाल, आरएस चौधरी, नारायण प्रसाद, बीटी डे भी थे.