यहां मृृतक प्रेम की तस्वीर के समक्ष कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर लोगों ने पुुलिस पर शिथिलता बरतने के आरोप भी लगाये. समिति की अध्यक्ष सुंदरी महतो ने बताया कि मृतक के पिता ने 19 नवंबर 2017 को छह नामजद लोगों के खिलाफ दुग्दा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फिर भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर उन्हीं लोगों से सबूत लाने की बात कह रही है.
जुलूस में कार्तिक तिवारी, मीना देवी, आला देवी, सपना देवी, बिंदिया देवी, संजोती देवी, बिजय महतो, गोलक महतो, उपेंद्र, अर्जुन, अजय, पिंटू, विकास, मंजू मुंडा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.