विदित हो कि शहर में हाउसिंग कॉलोनी, झाड़ूडीह, बेकारबांध, जगजवीन नगर व कोयला नगर में बाइकर्स अक्सर चेन छीनने की घटना को अंजाम दते हैं. पुलिस बाइकर्स को दबोचने में विफल साबित हो रही है. न्यू कॉलोनी जगजवीन नगर स्थित उर्मिला निवास में रहने वाले मनोज शंकर की पत्नी बबीता शंकर मुहल्ले के मोड़ पर स्कूल से आने वाले अपने बच्चों को रिसीव करने जा रही थी.
मोड़ के पहले गली में जैसे ही घुसी सामने से काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक आये व चेन झपट न्यू कॉलोनी की ओर मुड़ गये. महिला शोर मचाती रही, लेकिन दोनों भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि न्यू कॉलोनी मोड़ की गली में दिन-रात बाइक सवार लफंगों का जमावड़ा लगा रहता है. युवक गली में बाइक खड़ी कर नशापान करते हैं. गली से दिन में भी महिला व लड़कियों को गुजरने में परेशानी होती है.