मुख्यमंत्री के यहां की गयी शिकायत के आलोक में इस मामले में कार्रवाई की गयी है. पता चला है कि उक्त शिक्षिका इससे पहले बेड़ो रांची में पारा शिक्षिका के पद पदस्थापित थीं. वहां उन्होंने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जमा किया है.
यहां जमा किये गये इंटरमीडिएट उत्तीर्णता संबंधित प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत मुख्यमंत्री से गयी थी. विभाग ने उनके उक्त प्रमाण पत्र का मिलान कर लिया है. बताया गया है कि शिक्षिका की यहां का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र बिल्कुल सही है, लेकिन बेड़ों से मिलान करने पर क्या स्थिति सामने आती है. उसके बाद उक्त शिक्षिका के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.