18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल विवि का श्रेय लेने को लगी है होड़

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद का श्रेय लेने के साथ ही छात्र संगठनों में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने की होड़ लग गयी है. मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने तत्कालीन जिला संयोजक हरि प्रसाद पप्पू द्वारा 23 जून 1992 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह को लिखे पत्र का हवाला देते […]

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद का श्रेय लेने के साथ ही छात्र संगठनों में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने की होड़ लग गयी है. मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने तत्कालीन जिला संयोजक हरि प्रसाद पप्पू द्वारा 23 जून 1992 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के लिए मासस ने आंदोलन की शुरुआत की थी. पत्र की प्रतिलिपि पूर्व सांसद एके राय, तत्कालीन निरसा विधायक गुरुदास चटर्जी एवं तत्कालीन उपायुक्त को दी गयी थी.

इस पत्र में धनबाद में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की गयी थी. इधर, शहीद मनींद्र नाथ मंडल विचार मंच ने बिनोद बिहारी महतो के नाम पर विवि का नाम कराने के लिए आंदोलन करने का दावा किया है.

मंच के अध्यक्ष खेदन महतो ने बताया कि पांच जुलाई 2013 कोे विवि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था. अगस्त महीने में रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया था. साथ ही 29 अक्तूबर 2013 से रणधीर वर्मा चौक पर ही अनिश्चितकालीन अनशन किया गया था. तब चौथे दिन तत्कालीन एसडीएम ने दो महीने के आश्वासन पर अनशन खत्म कराया था. पुन: मंच के महासचिव सत्यजीत मंडल ने छह जनवरी 2014 से सरायढेला स्थित शहीद मनींद्र नाथ मंडल की समाधि स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था.

छठे दिन झामुमो विधायक जगरनाथ महतो ने मांग को विधानसभा में उठाने की बात पर अनशन तुड़वाया था. अध्यक्ष श्री महतो ने विवि के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक राज सिन्हा, विधायक अरूप चटर्जी समेत उन सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है, जिन्होंने इस मांग को आगे बढ़ाने का काम किया था. यह भी कहा कि दु:ख है कि आज जब आंदोलन का परिणाम आया तो आंदोलनकारियों की अवहेलना की जा रही है.
मोर्चा ने जताया सरकार का आभार : छात्र युवा संघर्ष मोर्चा की बैठक कोयला नगर में अध्यक्ष ऋषि कांत यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने कहा की सरकार धन्यवाद की पात्र है, जिसने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को धरातल पर उतारा. अब तक जितनी भी सरकार आयी, केवल घोषणा ही हुई. छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने विवि के लिए बहुत आंदोलन किया, जो धनबाद के सभी छात्र व युवा जानते हैं. धनबाद की इस एेतिहासिक उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों का भी आभार है. बैठक में दिनेश महतो, छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सह सचिव अादित्य सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत महतो, सह सचिव खुशबू कुमारी, शुभम सिंह, रवि सिंह, कृष्णा सिंह, ऋषभ सिंह, कन्हैया सिंह, वीर प्रताप, अरुण दास, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें